IUI-PROCEDURE INTRAUTERINE INSEMINATION
वीर्य से शुक्राणुओं को अलग-अलग करके गर्भाशय में पतली नली (Catheter) द्वारा प्रवेश कराने की क्रिया को (इन्ट्रायूट्राइन इनसेमिनेशन कहते हैं, इसके लिए Ovulation Monitoring की आवश्यकता होती है तथा डॉक्टर द्वारा बताये गए समय के अनुसार [.U.I इंजेक्शन लगाना पड़ सकता हैं इसके लिए पेशाब रोकने की आवश्यकता नहीं है। IUI. होने के बाद आधे घंटे के लिए लेटना पड़ सकता है। 14 दिन बाद, तीन दिन के अन्दर यदि मासिक न आए तो सूचित करें या इस क्रिया को दुबारा करवाएं। इस क्रिया में हल्का दर्द हो सकता है, यदि दर्द ज्यादा हो या बुखार हो या अत्यधिक स्त्राव हो तो डॉक्टर को सूचित करें।