ICSI (Intra Cytoplasmic Sperm Injection)
इक्सी (इन्ट्रा-सायटोप्लास्म्किस्पर्म-इंजेक्शन) इक्सी क्या है? क्या यह टेस्ट ट्यूब बेबी से अलग हैं? इक्सी (ICSI) टेस्ट ट्यूब बेबी की ही एक उन्नत तकनीक हे जिसमें, सिर्फ एक शुक्राणु (स्पर्म) को पकड़ कर अण्डे में प्रवेश करा दिया जाता हैं। और इस तरह भ्रुण (Embryo) का निर्माण होता है, जबकि सामान्य टेस्ट ट्यूब बेबी। (आई.व्ही.एफ) प्रक्रिया में अण्डों को शुक्राणुओं के साथ रख दिया जाता है। और भ्रूण (Embryo) बनने की प्रक्रिया अपने आप होती है। ICSI (इक्सी) एक अंग्रेजी शब्द है इसका पुरा नाम इन्ट्रासइटोप्लास्मिक स्पर्म इंजेक्शन होता है।